जबलपुर. बेलखेड़ा थानांतर्गत ग्राम सुनाचर में एक आदतन व्यक्ति ने शराब के नशे में नर्मदा नदी के किनारे लगे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की बीती रात मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्राम सुनाचर निवासी पेशे से श्रमिक 26 वर्षीय अरविंद बर्मन ने बताया कि उसके पिता बिरजू बर्मन कल शाम 5 बजे मजदूर कर घर लौटे थे जो नशे की हालत में थे।
रात 8 बजे खाना खाकर जो गए तो वापस नहीं लौटे। गुरुवार सुबह 7 बजे उसके गॉव के सरपंच सुरेन्द्र ने फोन कर बताया कि उसके पिता ने नर्मदा नदी किनारे पेड़ से फांसी लगा ली।
अरविंद गाँव के लोगों के साथ नर्मदा नदी के किनारे बैठान मे जाकर देखा तो उसके पिता बबूल के पेड़ मे तिलपनिया की बेल से फांसी पर लटके थे। अरविंद ने बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदि थे, संभवत: शराब के नशे में फांसी लगा लिए। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम हेतु भेजते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया हैं। साले की हत्या का प्रयास, आरोपी जीजा गिरफ्तार