हरियाणा. हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार शाम 18 वर्षीय एक दलित युवक के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. आरोप है कि कुछ युवकों ने उसे तीन घंटे तक बंधक बनाकर, उल्टा लटकाया, बेरहमी से पीटा, उसकी मूंछें व भौंहें उखाड़ीं और जबरन पेशाब पिलाया. पीड़ित युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पुलिस और परिवार के बयान में विरोधाभास
पुलिस के मुताबिक, यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम है. बताया गया कि पीड़ित ने हाल ही में अपना दोस्तों का ग्रुप बदला था, जिससे कुछ युवक नाराज़ थे. वहीं, पीड़ित के परिवार का कहना है कि यह जातीय हिंसा का मामला है. परिवार ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पहले भी जातिसूचक गालियां दी थीं और रविवार रात को भी धमकी दी गई थी.
भारत का चमत्कारी नागनाथस्वामी मंदिर: जहां राहु देव पर दूध चढ़ाने से कटते हैं केतु के दोष
कैसे दिया गया घटना को अंजाम?
पुलिस जांच में सामने आया: युवक को शाम 4 बजे से 7 बजे तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया. उसे छत के हुक से उल्टा लटकाया गया. लाठियों से पीटा गया और यौन उत्पीड़न भी किया गया. घटना के बाद आरोपियों ने युवक को उसके घर के बाहर फेंक दिया और फरार हो गए.
पीड़ित की हालत गंभीर
युवक को सिर में गंभीर चोटें, एक टांग टूट चुकी है, पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं. वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. गुरुवार को उसकी टांग की सर्जरी होनी है.
पुलिस की कार्रवाई
मुख्य आरोपी 19 वर्षीय पीयूष को गिरफ्तार किया गया है और जेल भेजा गया है. दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया है.
एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
मामला SC/ST एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है. हमले में इस्तेमाल की गई लाठियों को बरामद कर लिया गया है.
क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव ने बताया, “हम पीड़ित के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. जैसे ही उसकी स्थिति बेहतर होगी, उसका बयान दर्ज किया जाएगा.”