हजारीबाग (झारखंड). झारखंड के हजारीबाग जिले में अपराधियों का तांडव एक बार फिर सामने आया है. बड़कागांव थाना क्षेत्र के जोराकाठ गांव स्थित सड़क निर्माण साइट पर सोमवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर भारी तोड़फोड़ और आगजनी की. हमलावरों ने मौके पर मौजूद दो जेसीबी, दो हाइवा ट्रक, ग्रेडर, पानी टैंकर और जेनरेटर को आग के हवाले कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
रंगदारी वसूली की आशंका
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह हमला रंगदारी वसूली के उद्देश्य से किया गया हो सकता है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस घटना के पीछे कोई अपराधी गिरोह है या उग्रवादी संगठन. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना का विवरण
बड़कागांव प्रखंड के बादम कस्बे से लेकर रांची-पटना रोड के बीच निर्माणाधीन सड़क का कार्य ‘मां इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी’ को सौंपा गया है. कंपनी ने जोराकाठ गांव में निर्माण साइट बनाई थी. सोमवार रात करीब 11 बजे हथियारों से लैस अज्ञात हमलावरों ने साइट पर धावा बोल दिया. हथियार देखकर मौके पर मौजूद कर्मचारी डरकर भाग गए. इसके बाद अपराधियों ने निर्माण कार्य में लगे वाहनों और मशीनों को आग के हवाले कर दिया.
लगातार हो रही घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब हजारीबाग में ऐसी घटना हुई हो.
1 जून को केरेडारी थाना क्षेत्र में भी नक्सलियों ने बीजीआर कंपनी की दो गाड़ियों में आग लगाई और गोलीबारी की थी, जिसमें एक युवक घायल हो गया था. इस हमले में टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) का नाम सामने आया था.
19-20 मार्च की रात सीसीएल की न्यू बिरसा परियोजना पर भी हथियारबंद हमलावरों ने पेलोडर मशीनों और हाइवा गाड़ियों में तोड़फोड़ कर एक मशीन को जला दिया था. इस घटना में एक कर्मी भी घायल हुआ था.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल की घेराबंदी कर ली गई है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.