जबलपुर. बेटे व दामाद के साथ मिलकर युवक का अपहरण करने के बाद उसे कमरे में बंद बल्ले से मारकर अधमरा होने तक जमकर पिटाई की। इसके बाद उसके बाथरूम में ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट से सभी अंगों को अलग-अलग काटकर बोरी में बंद कर नाले में फेंक दिया था।
लाश की शिनाख्त नहीं हो सके इसलिए सिर को दूसरे स्थान पर फेंक दिया था । पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गोहलपुर थाना अंतर्गत कृष्णा कालोनी के नंदन विहार के समीप नाले में मंगलवार की शाम को बोरी के अंदर टुकड़ों में युवक की लाश मिली थी। मृतक युवक का प्राइवेट पार्ट,हाथ-पैर कटे हुए थे और सिर गायब था। मृतक युवक के हाथ में मंजू परम लिखा हुआ था। मृतक युवक की शिनाख्त कजरवारा निवासी परम सिंह पिता श्याम सिंह उम्र 40 साल के रूप में हो गयी थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी का सिर को कचरा मैदान भोला नगर से गत दिवस बरामद कर लिया था। पुलिस ने जांच में पाया कि युवक के घर के सामने रहने वाले राकेश कटारिया उम्र 50 साल से उसका गाडी खडे करने की बात पर विवाद चलता था। जो फरवरी माह से कृष्णा कॉलोनी नंदन विहार में रहने लगी थी।
जिसके कारण पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने बेटे सोहन कटारिया उम्र 23 तथा दामाद राजवीर सिंह उम्र 30 साल के साथ मिलकर युवक की हत्या करने के बाद लाश को टुकड़ों में काटकर उसे ठिकाने लगाने के लिए फेंकना स्वीकार कर लिया।
गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि कजरवारा में रहने के दौरान लगभग 6 माह पूर्व राकेश कटारिया की पत्नी की छत से गिरने से मौत हो गयी थी।
उसके षंक था कि परम सिंह ने छत से धक्का देकर उसकी पत्नी की हत्या करी है। जिसके कारण उसने साजिष के तहत पहले मकान छोडा फिर तीनों ने मिलकर उसकी रैंकी प्रारंभ की। तीनों ने विगत 10-11 मई को युवक का तीन नंबर पुल में समीप कार से अपहरण किया।
इसके बाद घर में बंद कर उसके साथ बल्ले से बडी बेरहमी के साथ मारपीट की। इसके बाद बाथरूम में ले जाकर अधमरी अवस्था में उसका गला काट दिया।
इसके बाद लाश को ठिकाने लगाते ने लिए प्राइवेट पार्ट सहित शरीर के अन्य हिस्सों को टुकडो में काटा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।