सतना, देशबन्धु। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित सांसद गणेश सिंह को पत्र लिखकर बताया कि विगत समय से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुचित्रा अग्रवाल द्वारा समस्त सीएचओ एवंविभागीय कर्मचारियों के प्रति की जा रही अभद्रता, अनर्गल टिप्पणियों, सार्वजनिक मंचों से अपमानजनक व्यवहार, झूठी रिपोर्टिंग तथा मानसिक उत्पीडन की कई शिकायतें व्यक्तिगत, सामूहिक तथा संगठन स्तर पर की गई हैं।
हसीना सरकार के पूर्व कानून मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, दो दिनों की पुलिस रिमांड
लेकिन आज दिनांक तक कोई ठोस अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई है। इससे समस्त स्वास्थ्य कर्मियों में गहरा असंतोष एवं व्यथित मानसिक स्थिति उत्पन्न हुई है। इसलिए सभी विभागीय कर्मचारियों ने निर्णय लेते हुए कहा कि यदि आगामी 48 घंटों में डॉ. सुचिता अग्रवाल के खिलाफ ठोस, लिखित एवं व्यावहारिक कार्यवाही नहीं की गई और उन्हे नहीं हटाया गया तो सभी अधिकारी, कर्मचारी केवल आपातकालीन सेवाएं छोड़कर अन्य समस्त कार्यो से सामूहिक विरत तालाबंदी करेंगे। जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य मोहकमें के आला अधिकारियों की होगी।
बिना कारण रोक दिया गया वेतन
शहरी नोडल अधिकारी डॉ. विजय आरख द्वारा सभी शहरी क्षेत्र की एएनएम एवं सुपरवाइजर का माह जून का बिना कोई कारण के जिला लेखापाल अजय भटेले की मिलीभगत से वेतन रोक दिया गया और प्रताडि़त किया जा रहा है। स्वास्थ्यय कर्मचारी संगठन ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम समस्त शहरी क्षेत्र की एएनएम एवं सुपरवाइजर उपस्थती पंजी में हस्ताक्षर करते थे, जिसके कारण हम लोगों का वेतन प्रत्येक माह निकल रहा था, लेकिन इस माह जून की वेतन नहीं निकाली गई है। सीएमएचओ को लिखित ज्ञापन देकर समस्त शहरी क्षेत्र की एएनएम और सुपरवाइजर ने मांग की है कि जून माह का जल्द से जल्द वेतन दिलवाया जाए और जुलाई माह में सार्थक हस्ताक्षर कर वेतन लिया जाएगा।