रामनगर. रामनगर सीएचसी में पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वस्थ्य नारी शसक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,जिंसमे नगर के एसडीएम,बीएमओ,बीइओ,बीआरसी,नगर परिषद अध्यक्ष,सीएमओ, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के लोक सेवक,जन प्रतिनिधि शामिल हुए,जिसके तहत सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार,परिवार के शसक्तीकरण में नारी का स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई.
जिंसमे सभी वक्ताओं ने सबल नारी ,सशक्त परिवार की अवधारणा पर सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए धरातल में शासकीय योजनाओं की पूर्णता,हितग्राहियों तक आवश्यक लाभ पहुचाते हुए,नगर,ग्रामो को स्वस्थ्य व सबल बनाने का संकल्प लिया गया#उक्त अवसर पर नगर के जिम्मेवार नागरिकों सहित मीडिया सेक्टर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भी देखी गई.