भोपाल. राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था अब और सुदृढ़ होने जा रही है। यात्रियों और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में हाईटेक तकनीक से लैस 150 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पैनिक बटन की सुविधा भी जोड़ी जा रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध कराई जा सके।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां से स्टेशन पर आने-जाने वाले हर यात्री की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा सके। प्लेटफार्म नंबर 1 और 6 पर लगाए जा रहे पांच फिक्स्ड कैमरे संदिग्ध व्यक्तियों और आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों की पहचान कर तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को अलर्ट भेजेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, इन कैमरों में से 13 को एनालिटिकल सर्वर से जोड़ा जा रहा है। यह सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए भीड़ का विश्लेषण करेगा और संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करेगा। स्टेशन पर लगाए जा रहे सभी कैमरे आरडीएसओ की गाइडलाइन और नीति आयोग के मानकों का पालन करते हुए इंस्टॉल किए जा रहे हैं।
एक और बड़ी सुविधा यह होगी कि सभी 150 कैमरों की रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिनों तक सर्वर में सुरक्षित रखी जाएगी। इससे किसी भी मामले में शिकायत देर से दर्ज होने पर भी फुटेज उपलब्ध रहेगा और जांच तेजी से हो सकेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर तक इंस्टालेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद भोपाल स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से देश के प्रमुख स्टेशनों—जैसे बेंगलुरु और पुणे—की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।