गांधीग्राम, देशबन्धु. जबलपुर कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर गांधीग्राम के प्रारंभ में स्थित हाईवे तिराहे पर लंबे समय से हाई मास्ट लाईट उल्टी दिशा में आसमान की तरफ लगी हुई है उल्टी लटकी हुई लाईट है जिससे इस पूरे तेरा ही क्षेत्र में अंधेरा छाया रहता है, जबकि इस मुख्य सड़क की तिराहे पर महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन, पानी, स्वल्पाहार इत्यादि का भंडारा भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल द्वारा लगातार चल रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी मुख्य सड़क मार्ग पर अंधेरा होने की वजह से यहां पर चल रहे भंडारे के कार्यक्रम में आने वाले महाकुंभ यात्रियों को भी भारी असुविधा हो रही है.
हादसे की आशंका-सड़क पर अंधेरा होने से न सिर्फ हादसे की आशंका रहती है बल्कि रात और सुबह के समय असमाजिक तत्वों के द्वारा वारदात की आशंका भी रहती है. अंधेरे के फेर में पूर्व में कई सड़क हादसे हो चुके हैं जिनमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
लंबे से खराब पड़ी इन हाइवे सड़क मार्ग के मुख्य तिराहे की लाइट को सुधरवाने में एन एच आई ने अब तक रुचि नहीं दिखाई है. एन एच आई ने लाखों रुपया पानी की तरह बर्बाद किया लेकिन हाईमास्ट लाइट लगाने में इतना घटिया का काम किया गया है कि, कुछ दिन जलने के बाद यह लाइटें बंद हो जाती हैं. अब लंबे समय से इनके मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
सुबह के समय बंजारी माता मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए जाने वाली महिलाएं अंधेरे में सफर करती हैं उनके साथ लूट की घटना होने का डर बना हुआ है. लेकिन इसकी चिंता एन एच आई को नहीं है. जिम्मेदारों के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से रात के समय में सड़क पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के इस मुख्य तिराहे पर लाइट नहीं जलने के लिए यहां के डिवाइडर वाहन चालकों को नजर नहीं आते हैं, जिससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है.
महिलाओं की सुरक्षा का डर-गांधीग्राम के प्रारंभ में हाईवे बाईपास गांधीग्राम के इस तरह तिराहा में लगे हाईमास्ट लाइट के उल्टे लगे होने व बन्द होने रात के समय अंधेरा होने की वजह से लोगों को किसी अनहोनी की आशंका रहती है. यात्री बसें यात्रियों को इसी तिराहे पर उतार देते हैं, यहां से यात्रियों को पैदल एक किलोमीटर दूर चलकर गांव तक जाना पड़ता है,खासकर अंधेरा का फायदा उठाकर बदमाश लूट जैसी वारदातों को भी अंजाम दे सकते हैं. सड़कों पर अंधेरा होने के चलते देर रात आने वाले वाहन चालकों , राहगीरों को अपनी सुरक्षा का डर सताता रहता है. अधिकारी भी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं .
इनका कहना है
गांधीग्राम एवं कुशनेर, रैपुरा, फोर लाइन ओवर ब्रिज की लाइट क्यों बंद है, अभी दिखाता हूं, जो भी फाल्ट होगा उसे शीघ्र सुधार लिया जाएगा. हर हाल में शीघ्र ही स्ट्रीट लाइट को चालू किया जाएगा.
अमृतलाल साहू, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया