चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा भंजराड़ू-शहवा-भड़कवास मार्ग पर गुरुवार (7 अगस्त) देर रात हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पहाड़ी से अचानक एक बड़ी चट्टान कार पर आ गिरी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.
मृतकों की पहचान
मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई—
* राजेश कुमार (40 वर्ष) पुत्र नरेन सिंह, गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा
* हंसो (36 वर्ष) पत्नी राजेश कुमार, गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा
* आरती (17 वर्ष) पुत्री राजेश कुमार, गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा
* दीपक (15 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार, गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा
* राकेश कुमार (44 वर्ष) पुत्र हरि सिंह, गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा
* हेम पाल (37 वर्ष) पुत्र इंदर सिंह, गांव सलांचा, डाकघर — चालक
स्थानीय लोगों की तत्परता से चला रेस्क्यू
चट्टान गिरने और वाहन के खाई में गिरने की आवाज सुनते ही पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। टीमों ने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया।
शिक्षक भी थे मृतकों में शामिल
मृतकों में जेबीटी अध्यापक राजेश कुमार, जो प्राथमिक स्कूल बुलवास में कार्यरत थे, भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी बाल-बाल बचे, टायर फटने से कार में लगी भीषण आग
प्रशासन ने जताया शोक
इस दर्दनाक हादसे पर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने गहरा शोक जताया है। पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात के मौसम में ऐसे हादसों के प्रति सतर्क रहने की अपील भी की गई है।