भुआ बिछिया,देशबन्धु. होली मिलन समारोह में श्री राम मंदिर प्रांगण में मात्र शक्तियों द्वारा होली मिलन समारोह रंग पंचमी के दौरान एक दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशियां बाटी काफी समय से मंदिर प्रांगण में रंग पंचमी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है सभी माताए बहने को इसी बहाने मिलने जुल्ने का अवसर प्राप्त होता है इसी तरह श्री राम मंदिर में छोटे-छोटे कार्यक्रम हमेशा मात्र शक्तियों द्वारा श्री राम मंदीर मै आयोजित किये जाते है एवम सर्व समाज की माताएं बहने शामिल होती है।
इस कार्यक्रम में सभी बहनों ने स्वल्पाहार किया एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर खुशियां बाटी सभी लोग खुशियों से झूम उठे एवं आगामी प्रोग्राम करने की प्लानिंग की गई । कार्यक्रम मे उपस्थिय मात्र शक्तियां.. संगीता गर्ग, आशा गुप्ता, संध्या अग्रवाल, किरण गुप्ता, मनो गोस्वामी, मोहनी गर्ग, दीपा मिश्रा , संगीता वर्मा ,आरती मोदी, रानू अग्रवाल, आरती साहू दिया साहू, तनु पिपरसानिया, सपना पिपरसानिया,निशा गर्ग, अर्चना गर्ग ,रत्ना गर्ग ,सुशील यादव ,उषा भट्ट ,लक्ष्मी भट्ट, सीता पिपरसानिया , यामिनी नामदेव ,सरिता साहू ,लक्ष्मी कसार, रोशनी दुबे ,सरिता साहू, मंजू साहू, प्रीति साहू ,सुनीता साहू, सावित्री झारिया, राधा झरिया, मीना आदि महिलाएं सम्मिलित रही