भोपाल,देशबन्धु.सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के मुख्य आतिथ्य में नरेला विधानसभा के स्वामी विवेकानंद मंडल और शहीद भगत सिंह मंडल में आयोजित तीन दिवसीय होली मिलन उत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने स्थानीय रहवासियों के साथ फूलों की होली खेली और रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जो उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं।
तीन दिन तक नरेला विधानसभा अंतर्गत सभी 6 मंडलों में आयोजित होली मिलन उत्सव में क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, और एकजुटता के साथ होली के पर्व का आनंद लिया। अंतिम दिन कार्यक्रम के दौरान उत्साही नागरिकों का जोश और उमंग देखने लायक था। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। समारोह के अंत में सभी ने सहभोज का भी आनंद लिया।
नरेला परिवार में सुख और समृद्धि का रंग सदैव बना रहे
अपने संबोधन में मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में तीज-त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाने की परंपरा रही है। इस वर्ष भी होली मिलन उत्सव में नरेला के सभी नागरिकों ने भागीदारी निभाई, जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। मैं हमेशा नरेला विधानसभा को अपना परिवार मानता हूं और क्षेत्र के विकास तथा नागरिकों की समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा।
फाग गीतों पर झूमे रहवासी
स्वामी विवेकानंद मंडल और शहीद भगत सिंह मंडल में आयोजित होली मिलन उत्सव के दौरान मंत्री श्री सारंग ने पुष्पवर्षा कर और फूलों की होली खेलकर रंगों का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण के स्वरूप में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रासलीला और पारंपरिक फाग गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्षेत्र की जनता ने इन संगीतात्मक प्रस्तुतियों पर झूमकर हिस्सा लिया और होली के रंग में सराबोर हो गई।