नई दिल्ली. होलिका दहन, फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला प्रसिद्ध हिंदू त्योहार है, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. इस वर्ष, होलिका दहन पूजा का मुहूर्त 13 मार्च 2025, गुरुवार को रात्रि 11 बजकर 28 मिनट के बाद निर्धारित किया गया है.
इस दिन भक्तगण होलिका की अग्नि में जलती हुई होलिका की प्रतिमा के चारों ओर प्रदक्षिणा करते हैं और बुराईयों को जलाने का संकल्प लेते हैं. इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा.
इस अवसर पर सभी से अपील की जाती है कि वे अपनी बुराइयों को त्याग कर अच्छाई की ओर बढ़ें और इस पर्व का आनंद परिवार और मित्रों के साथ मिलकर मनाएं.
होलिका दहन की तैयारी में लगे भक्तों के लिए यह विशेष मुहूर्त अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे वे सही समय पर पूजा कर सकें और शुभ फल की प्राप्ति करें. आइए, इस होली पर हम सभी मिलकर अच्छे कार्यों की प्रेरणा लें और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दें.