अनूपपुर,देशबन्धु. अनूपपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाना करनपठार के ग्राम कोडार में पत्नी के शराब पीने से नाराज पति ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी 35 वर्षीय शिव प्रसाद बैगा निवासी ग्राम अखडार थाना शाहपुर जिला डिंडौरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे के अनुसार 6 अक्टूबर को शिव प्रसाद बैगा अपनी पत्नी के साथ ग्राम तरंग (थाना करनपठार क्षेत्र) में बड़ादेव की पूजा में शामिल होने आया था। पूजा के दौरान रात्रि में पत्नी द्वारा शराब पीने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। गुस्से में आकर पति ने पत्नी को सड़क पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल सरई चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और एफएसएल टीम को बुलाया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया तथा आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ग्राम तरंग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।
बुधवार को उसे राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार वरकडे, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद मरावी, आरक्षक कमल सिंह मसराम, फूल सिंह, भानु प्रताप सिंह और विनोद कुमार अयाम की प्रमुख भूमिका रही।