जबलपुर. माढ़ोताल में हुई महिला की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पति ही हत्यारा निकला जिसने चरित्र संदेह पर वारदात की।
माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि अर्जुन सिंह चढ़ार पिता बेनी प्रसाद चढ़ार 41 वर्ष निवासी ग्राम मंगेला थाना माढोताल जिला जबलपुर (सरपंच) ने सूचना दिया कि एक अज्ञात महिला उम्र 30 वर्ष करीबन का शव नाला मे पड़ा हुआ है।
12 मई को मृतिका कि चचेरी बहन रामबती कुन्जाम थाना उपस्थित आकर फोटोग्राफ देखे जिसकी हुलिया के आधार पर अज्ञात मृितका कि पहचान कर चचेरी बहन पारबती वरकडे पति षिवकुमार वरकडे 35 साल निवासी- ग्राम भवरदा मनेरी पो. मनेरी तह. निवास थाना बीजाडॉडी जिला मण्डला हाल ग्राम मंगेला थाना माढोताल जिला जबलपुर के रूप में किया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
मृतिका के पति शिवकुमार बरकड़े के उपर संदेह होने पर मृतिका के पति शिवकुमार का तलाष पतासाजी कर अभिरक्षा में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया गया जिन्होने बताया कि यह अपनी पत्नि एंव गांव के अन्य लोगों के साथ मजदूरी करने ग्राम मंगेला आये थे इससे पूर्व में भी यह लोग कई बार मजदूरी करने आते-जाते थे।
अज्ञात की टक्कर से दो की मौत, एक घायल
इसकी पत्नि कई लोगों से हस-हसकर बातें करती थी जो इसे अच्छा नही लगता था। इसके पत्नि की चरित्र पर इसे संदेह था, जो 10 मई की रात्रि ये दोनो पति पत्नि खाना खाकर सो रहे थे इसी दौरान इसके पत्नि बिस्तर से उठकर गायब हो गई थी जो रहवास स्थान से दूर खेत पर अर्धनग्न सोते पाया, जिससे इसने चरित्र संदेह के कारण गुस्से में आकर वही पड़ी कुल्हाड़ी और डंडा से सिर में एंव छाती पर मार दिया|
और शव को साड़ी से बांधकर नाला किनारे फेक कर अपने गांव चला गया। आरोपी मृतिका के पति शिवकुमार वरकड़े को प्रकरण में विधिवत् गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।