जबलपुर,देशबन्धु. मदन महल थानांतर्गत एक प्रताड़ऩा का केस वापस लेने के लिए पत्नी को धमकाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया। इस मामले में साउथ सिविल लाइंस स्थित आशीष अपार्टमेंट निवासी 30 वर्षीय अतिशाम खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार अतिशाम ने थाने में रविवार को लिखित शिकायत दी। शिकायत में अतिशाम ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में पोलीपाथर ग्वारीघाट निवासी अनीश अहमद खान से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। अतिशाम ने बताया कि शादी के बाद से ही पति अनीश उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। जिसकी रिपोर्ट उसने 29 जून 2024 को थाना हडपसर जिला पुणे (शहर) में की थी। जिसका प्रकरण पुणे न्यायालय में चल रहा है। उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित कर फोन से केस वापस लेने की धमकी दे रहा हैं। केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी देता है। पति अनीश ने कई बार अतिशाम के सिविल लाईन स्थित घर पहुंच कर प्रकरण वापस लेने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज भी की। अतिशाम को जानकारी लगी कि उसके पति अनीश अहमद खान ने अपनी पूर्व महिला दोस्त निवासी रजा चौक से निकाह (शादी) कर ली है। लिखित शिकायत पर आरोपी अनीश अहमद खान धारा 232, 296, 351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।