जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक के अधीनस्थ मुख्य टिकट निरीक्षक शैफाली को 5 माह तक गन ऑफ ग्लोरी में अभ्यास करते हुए 400 प्वाइंट में से 350 प्वाइंट मिलने पर प्रतियोगिता में 9वां स्थान प्राप्त किये जाने पर आईएएस अधिकारी अभिषेक गहलोत ने इन सभी प्रतिभागियों को प्री-नेशनल भविष्य के लिए प्रशंसा पत्र जारी किया है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कमल तलरेजा अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, शशांक गुप्ता, सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुन्नार सिंह श्री सिंह एवं सभी टिकट निरीक्षकों ने बधाई देते हुए शैफाली को इस लगन के प्रति उत्साह का वर्धन करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकानाएं प्रेषित की है।