नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज 6 जुलाई 2025 को CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा मई 2025 (ICAI CA Result 2025) के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in और icai.org पर जारी कर दिए हैं. नतीजों के साथ टॉपर्स की सूची और पास प्रतिशत की जानकारी भी साझा की गई है.
इस साल परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन निर्णायक रहा. छात्र अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर वेबसाइट से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
टॉपर्स की बात करें तो –
वृंदा शर्मा ने CA Final में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है.
दिशा अग्रवाल ने CA Intermediate में टॉप किया है.
वहीं राजन मेहता ने CA Foundation परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है.
ICAI द्वारा घोषित आंकड़ों के मुताबिक इस बार परीक्षाओं में पास पर्सेंटेज में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर है.
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
ICAI की वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
संबंधित परीक्षा लिंक (Final / Intermediate / Foundation) पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
ICAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि फाइनल और इंटर परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही आर्टिकलशिप और मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन से संबंधित दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.