जबलपुर. पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आईजी अनिल सिंह कुशवाहा सोमवार को 35 वर्षों की पुलिस सेवा के बाद सेवानिवृत हो गए है. बताया जा रहा है कि आईजी श्री कुशवाहा के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके स्थान पर छिंदवाड़ा डीआईजी सचिन अतुलकर को आईजी का प्रभार दिया गया है. वहीं गोहलपुर सीएसपी राजेश सिंह राठौर, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक किशन शुक्ला थाना मझौली व कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा थाना यातायात को भी 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर विदाई दी गई.
आईपीएस अनिल कुशवाहा करीब एक साल तक जबलपुर में आईजी के रूप में पदस्थ रहे. बताया जाता है कि अनिल कुशवाहा जबलपुर में सीएसपी के पद पर पदस्थ रहे. इसके बाद वे बुरहानपुर, भिंड सहित अन्य जिलों में में एसपी व रीवा, उज्जैन में डीआईजी के पद पर पदस्थ रहे. इसके बाद वे जबलपुर जोन के आईजी के रूप में मार्च पदस्थ रहे. करीब एक साल तक जबलपुर में आईजी रहने के बाद सोमवार को 31 मार्च को रिटायर हो गए. सेवानिवृत्ति के अवसर पर विभाग के अधिकारियों ने आईजी अनिल कुशवाहा से मुलाकात कर उज्जवल भविष्य की कामना की.
सीएसपी व अन्य कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई-
वहीं सोमवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सम्मत उपाध्याय ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सेवानिवृत्त हुए गोहलपुर सीएसपी राजेश सिंह राठौर, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक किशन शुक्ला थाना मंझौली, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा थाना यातायात को स्मृति चिन्ह व सेवानिवृत्ति देयकों संबंधी दस्तावेज सौंपते हुए भावभीनी विदाई दी गई. इस दौरान एएसपी समर वर्मा, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी यातायात सोनाली दुबे व समस्त सीएसपी और आरआई जयप्रकाश आर्य उपस्थित रहे.