शहडोल, देशबन्धु। गुजरात राज्य में जहरीली शराब से हुई मृत्यु को देखते हुए यहां के आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। इस विशेष अभियान के तहत वंदना वैद्य के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त जयसिंहनगर के अंतर्गत अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मीठी निवासी सुरेंद्र जायसवाल के कब्जे से 90 किलो ग्राम महुआ लाहन, रामनिवास जायसवाल के कब्जे से 30 किलो ग्राम महुआ लाहन, अंशु गुप्ता निवासी अंमझोर के कब्जे से 8 को गोवा व्हिस्की एवं पांच पाव टैंगो विदेशी मदिरा, रामकली अहिरवार निवासी जयसिंह नगर के कब्जे से 2 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, राकेश सिंह निवासी गोहपारू के कब्जे से 5 लीटर, सुरेंद्र सिंह निवासी गोहपारू के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, हेमिली नायक के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और धम्मू नायक के कब्जे से 15 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)के तहत 8 प्रकरण कायम कर विधिवत कार्यवाही की गई।
कुल जब्ती की मात्रा 135 किलो ग्राम महुआ लाहन, 18 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 13 पाव विदेशी मदिरा रही। उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई जिसमें आबकारी आरक्षक सहज सिंह, योगेंद्र जयसवाल एवं अरविंद मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।
जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध इसी प्रकार निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।