सौसर, देशबन्धु. मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में अवैध शराब पर नियंत्रण लगाए जाने के लिए संपूर्ण राज्य में विशेष अभियान चलाए जाने एवं प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में पाण्डुर्णा जिला पिछड़ा हुआ है, जहां छिंदवाड़ा जिले में अवैध शराब विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई हो रही है तो वहीं सौसर विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ खानापूर्ति देखने को मिलती है
सौसर विधानसभा क्षेत्र के सौसर, रामाकोना, लोधीखेड़ा, बोरगांव में अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद है चौक चौराहो व होटल ढाबों पर बेखबर बेरोकटोक अवैध शराब बेची जा रही है शाम ढलते ही होटल ढाबों पर शराबियों का जमावड़ा देखने को मिलता है।
पुलिस आबकारी अधिकारी इनकी करगुजारियों को भी अनदेखा करती है जिससे अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद है होटल ढाबो में शराब विक्रेताओं की व्यवस्थाएं देख ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे जिम्मेदार अधिकारियों ने इन्हें परमिशन दे रखी है लोधीखेड़ा, सवरनी, मोहगांव, बोरगांव मार्ग पर तो सूर्य ढलते ही शराबियों का इस मार्ग पर मेला लगा रहता है रहा से चलने वाले राहगीरों को शराबियों के हरकतों से भी दो-चार होना पड़ता हैआबकारी विभाग की लापरवाही के चलते छोटे-छोटे गुमटियों ठेले और अन्य होटल ढाबों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।
वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के विरूद्ध भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाने से नागरिकों को अच्छी खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शराब दुकान से ही सांठ गांठ कर ऊंची कीमत वसूल कर अवैध शराब बेचने का काम किया जा रहा है।
मनमाने वसूल किए जा रहे दाम-सौसर, लोधीखेड़ा, रामाकोना, बोरगांव क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों पर तय रेट से अधिक दाम वसूल कर लोगों को शराब बेची जा रही है। वहीं जब कुछ लोग इसका विरोध करते हैं, तो दुकानदार के द्वारा विवाद शुरू कर दिया जाता है। इस संबंध में कई बार स्थानीय आबकारी विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस स्थिति को देखकर ऐसा लगता है जैसे स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण में यह कार्य चल रहा हो।
गांव गांव घर-घर पहुंच रही है शराब-शासन की नियमों की धज्जिया उढ़ाते हुए शराब विक्रेताओं द्वारा गांव-गांव घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े आसानी से देसी विदेशी शराब उपलब्ध है तो वहीं लोधीखेड़ा का गोहटान, सौसर क्षेत्र का मोहगांव मार्ग, रामाकोना क्षेत्र के ढाबे शराब विक्रेताओं का गढ़ बना हुआ है।
एकनाथ षष्ठी के पावन पर्व पर शराब दुकान 2 दिन रहे बंद ग्रामीणों की मांग-विदर्भ का प्रसिद्ध श्री संत एकनाथ महाराज षष्ठी मेला ग्राम रामाकोना मे होता है इसके अंतर्गत दिनांक 20 मार्च 2025 को कन्हान नदी मे सिदोरी काला, दिनांक 21 मार्च 2025 को वि_ल मंदिर परिसर मे दही लाही का कार्यक्रम सम्पन्न होंगा। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम है इसमें लगभग हजारों की संख्या मे दर्शनार्थी पहुंचते है।