रामनगर. त्रिमूर्ति मंदिर, में संपन्न हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2025 तक रामनगर में आयोजित होने वाले *निशुल्क योग शिविर* की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करना था। समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि पतंजलि योग समिति, रामनगर में योग को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी और लोगों को योग के प्रति प्रेरित करने का काम जारी रहेगा।
*आगामी कार्यक्रम का विवरण:*
* *कार्यक्रम:* निशुल्क योग शिविर
* *तिथि:* 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2025
* *स्थान:* विधि मैरिज गार्डन, रामनगर
नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा कर ले जाकर गलत काम करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इस शिविर में अमरपाटन के जाने-माने योगी *प्रदीप तिवारी जी* और हरिद्वार से एक योग गुरु के आने की संभावना है। पतंजलि योग समिति, रामनगर सभी रामनगर वासियों से अपील करती है कि वे इस निशुल्क योग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर योग का लाभ उठाएं और अपने जीवन को रोगमुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।