जबलपुर. पाटन निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी कि मंडला निवासी उसके ससुराल वाले फोर व्हीलर व दस लाख की डिमांड कर उसे प्रताडि़त कर रहे है. इतना ही नहीं तीन सालों से उसे ससुराल नहीं आने दे रहे है, जिस कारण वह अपने मायके में रह रहीं है. पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि चौधरी मोहल्ला निवासी 29 वर्षीय अर्चना प्यासी की शादी अप्रैल 2022 में मंडला कोतवाली सुभाष वार्ड निवासी सचिन ज्योतिषी के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी. पीडि़ता ने बताया कि शादी के तीन माह तक ससुराल वालों ने अच्छे से रखा.
उसके बाद पति सचिन, सास शशि तथा ननद पूजा छेाटी-छोटी बातों के लेकर झगड़ा कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे एवं मायके से दहेज में एक व्हीलर एवं 10 लाख रूपये की लाने की मंाग करने लगे.
अर्चना के मना करने पर सभी मारपीट करने लगे. इसके बाद धनतेरस अक्टूबर 2022 में उसके साथ मारपीट कर पति ने जबरदस्ती मायके छोड गया, तब से मायके मे रह रही है. इसके बाद उसका पति उसे लेने नही आया.
7 मई 24 को वह अपने छोटे भाई आशीष एवं मां के साथ अपनी ससुराल गयी तो पति, सास, ननद ने उसके लिये गेट नहीं खोले तो अपने मायके वापस आ गयी थी. इसके बाद नवंबर 2024 में वह पुन: अपने ससुराल गई जहां पति व सास ने उसके साथ मारपीट की. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.