जबलपुर. मंझौली थानातंर्गत ग्राम बम्होरी ससुराल वालों ने महिला को जबरदस्ती कीटनाशक पिला दिया. जिसे गंभीर हालत में मेडिकल रेफर किया गया है. पीड़िता के बयानों पर पुलिस ने आरोपी पति, सास, देवर के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है. आरोपियों ने उक्त वारदात बीमा की राशि लाने पर की.
अस्पताल पहुंची पुलिस को अनीता पटेल उ्रम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरी ने बताया कि वह ग्राम बम्होरी में अपने पति जयकुमार, सास इलायची बाई, ससुर हर प्रसाद, देवर रवि, देवरानी सीता एवं देवरानी के बच्चों के साथ रहती है. वह एवं उसकी देवरानी घरेलू कामकाज करते हैं. देवर और उसका पति खेती करते हैं. जयकुमार के साथ उसकी दूसरी शादी है, जो 7-8 वर्ष पहले हुई थी. उसकी पहली शादी पनागर अंतर्गत ग्राम मोहला झिर निवासी कमलेश पटेल से हुयी थी, जिससे तलाक हो गया, जिसके बाद वह मायके में रह रहीं थी और उसके बाद उसकी शादी जय कुमार के साथ हुई. उसके पति जय कुमार ने उसके नाम का बीमा जीजा पेंटर पटेल से कराया था.
उसके जीजा ने सहारा कम्पनी में बीमा का पैसा जमा किया है, सहारा कंपनी बंद हो गयी है. इसलिये पति उससे बार-बार दबाव बनाता है कि तुम अपनी बहन और जीजा पेंटर पटेल से बीमा के रुपये लेकर आओ. 10 अप्रैल की सुबह लगभग 11 बजे उसका पति उसके साथ गाली गलौज करते हुये बहन से पैसा लेकर आने के लिये कहने लगा, जिसके बाद वह ख्ेात चली गई थी. दोपहर लगभग 12-30 बजे खेत से वापस आयी तो पति उसके साथ गाली गलौज करते हुये बहन के घर से पैसा लाने के लिये कहने लगा.
उसने मना किया तो पति खेत में डालने वाली कोई दवाई लेकर आया और उसकी सास और देवर ने उसके हाथ पकड़कर उसका मुंह खोलकर पति का साथ दिया और पति ने जबरदस्ती खेत में डालने वाली दवाई पिला दी. जिससे उसे चक्कर आने लगे तथा पेट में जलन होने लगी. पति और सास उसे मोटर सायकल में बैठाकर मझौली शासकीय अस्पताल लेकर आये . पति जयकुमार, सास इलायची बाई तथा देवर रवि ने जान से मारने की नियत से खेत में डालने वाली दवा पिलाई है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.