IND vs ENG: अपनी कप्तानी में शानदार शुरुआत के बावजूद, शुभमन गिल को आईसीसी के कपड़ों के नियमों के उल्लंघन के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या किया, जिससे सबकी नजरें उन पर हैं.
क्या आपने कभी सुना है कि किसी खिलाड़ी को टेस्ट में काले मोजे पहनने के लिए सजा मिली हो! अब ऐसा होते हुए शायद आप सुन सकते हैं। शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू हुए टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल काले मोजे में मैदान पर उतरे, जो कि आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है।
क्रिकेट
अपनी कप्तानी में शानदार शुरुआत के बावजूद, गिल को आईसीसी के कपड़ों के नियमों के उल्लंघन के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या किया, जिससे सबकी नजरें उन पर हैं…
क्या आपने कभी सुना है कि किसी खिलाड़ी को टेस्ट में काले मोजे पहनने के लिए सजा मिली हो! अब ऐसा होते हुए शायद आप सुन सकते हैं। शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू हुए टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल काले मोजे में मैदान पर उतरे, जो कि आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है। गिल ने शुक्रवार को लीड्स के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की थी और टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। वह 127 रन बनाकर नाबाद हैं। बतौर कप्तान टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले वह छठे भारतीय बने। यह एशिया के बाहर भी उनका पहला शतक रहा। गिल के अलावा ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल 101 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, साई सुदर्शन खाता नहीं खोल सके, जबकि केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली।
क्या गिल ने किया आईसीसी के नियमों का उल्लंघन?
अपनी कप्तानी में शानदार शुरुआत के बावजूद, गिल को आईसीसी के कपड़ों के नियमों के उल्लंघन के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
संभावित उल्लंघन उनके पहले दिन की पारी के दौरान काले मोजे पहनने के कारण हो सकता है। आईसीसी के वस्त्र और उपकरण नियमों के खंड 19.45 के मुताबिक, खिलाड़ियों को केवल सफेद, क्रीम या हल्के ग्रे रंगों के मोजे पहनने की अनुमति है।
यह नियम मई 2023 में लागू हुआ था। वनडे में भी इन्हीं तीन रंगों की अनुमति है, साथ ही मैदान पर उतरते वक्त पहने गए ट्राउजर के बेस कलर के मोजे को पहनने की भी अनुमति है। स्काई स्पोर्ट्स ने भी गिल के काले मोजे पहनने को लेकर ट्वीट किया है।
गिल पर कार्रवाई को लेकर कौन लेगा फैसला?
गिल पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय मैच रेफरी पर निर्भर करता है। उन्हें यह निर्धारित करना होगा कि क्या यह जानबूझकर स्तर-एक का अपराध था या नहीं। अगर ऐसा होता है तो गिल पर मैच फीस का 10 से 20 फीसदी जुर्माना लगाया जा सकता है।
हालांकि, अगर उनका उल्लंघन आकस्मिक था…उदाहरण के लिए, यदि उनके मोजे गीले या अनुपयोगी थे, तो वह किसी भी प्रकार की सजा से बच सकते हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि मैच रेफरी रिची रिचर्डसन इस पर क्या फैसला करते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप और आसिम मुनीर की व्हाइट हाउस में मीटिंग पर भारत का रिएक्शन
केएल और गेल भी तोड़ चुके हैं नियम
साल 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल पर भी कार्रवाई हुई थी। तब उन्हें ऐसा हेलमेट पहने पाया गया था जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ था। तब राहुल पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा था।
वहीं, साल 2016 में बिग बैश लीग के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल पर मैच के दौरान काले रंग का बल्ला इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे। यह भी आईसीसी के नियमों के खिलाफ था। तब गेल को भी मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना देना पड़ा था।
इमाम और रूट को भी मिल चुकी है सजा
साल 2021 में LGBTQ+ वर्ग का समर्थन करने के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को रेनबो कलर की जर्सी पहनने पर 15 फीसद जुर्माना देना पड़ा था। वहीं, 2019 वनडे विश्व कप के दौरान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच में इमाम उल हक को विज्ञापन पर अनऑथराइज्ड लोगो का इस्तेमाल करने के लिए आईसीसी की कार्रवाई झेलनी पड़ी थी। उन पर मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना लगा था।