दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की ।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सभी विकेट खोकर 241 रन बनाएं। भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने दो और हर्षित राणा और जडेजा के खाते में एक-एक विकेट आया, जबकि दो रन आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से सौद शकील ने सर्वाधिक 62 रन बनाए।
भारतीय पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 100 रन बनाएं जबकि श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की पारी खेली । दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की । भारतीय टीम के उपकप्तान अर्धशतक से चूक गए और उन्हें अबरार ने 46 के निजी स्कोर पर आउट किया ।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप बी में अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है । जबकि पाकिस्तान लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की कगार पर आ गई है ।