दुबई। स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को यहां 44 रनों से हरा दिया । भारत की तरफ से मैच में वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
मैच की शुरुवात में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी । बल्लेबाजी में भारतीय शुरुवात ख़राब रही । शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली 35 रनों के भीतर पवेलियन वापस लौट गए । विराट कोहली का ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच लेकर पूरे स्टेडियम को स्तब्ध कर दिया था । पूरे मैच में न्यूजीलैंड की फील्डिंग काफी शानदार रही । इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाला। लेकिन टीम के 128 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने 42 रन पर विलियमसन को कैच थमा दिया । यह कैच भी शानदार था। इसके बाद श्रेयस अय्यर (79) और हार्दिक पंड्या (45) के योगदान से भारतीय पारी 50 ओवरों में 9 विकेट पर 249 रनों में समाप्त हुई ।न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए।
जवाबी पारी में न्यूजीलैंड को पहला झटका रचिन रविन्द्र का लगा । उनका कैच पंड्या की गेंदबाजी पर अक्षर ने लपका। इसके बाद भारत के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव ने काफ़ी सधी और कसी गेंदबाजी की । न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। लेकिन दूसरे छोर पर रनों के बढ़ते दबाव और साथ न मिलने के कारण लगातार विकेटों की झड़ी लगी रही और पूरी टीम 205 पर सिमट गई ।
भारतीय स्पिनरों ने 37 ओवरों में 166 रन देकर 9 विकेट लिए । जिसमें वरुण ने 5, कुलदीप ने 2 और अक्षर, जडेजा ने 1-1 विकेट लिया ।
वरुण चक्रवर्ती को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
अब सेमी फाइनल के मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से 5 मार्च को होगा।