दुबई। यहाँ खेले जा रहे पहले सेमी फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रिकॉर्ड 5वी बार पहुँच गया है, जो कि 9 मार्च को होगा। हालांकि, यह जीत बिना संघर्ष के हासिल नहीं हुई ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और अलेक्स कैरी ने 61 रनों की पारी खेली। ट्रैविस हेड ने 39 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। वरुण और जडेजा ने 2 2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप और अक्षर ने 1-1 विकेट लिया।
जवाबी पारी में भारत की शुरुवात ख़राब हुई। शुभमन गिल 8 रन बना कर बोल्ड हुए, वहीं कप्तान रोहित शर्मा 17 रन ही बना पाए। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 91 रनों की साझेदारी की। श्रेयस 45 रन बनाकर ज़म्पा की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद अक्षर (27), के एल राहुल (नाबाद 42) ने कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को सँभालते हुए आगे बढ़ाया। विराट ने 84 रनों की पारी खेली। इसके बाद हार्दिक (28) और राहुल ने टीम को विजयी स्कोर के नज़दीक पहुँचाया। अंत में राहुल ने विजयी रन के लिए छक्का लगाकर मैच जिताया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस और ज़म्पा ने 2 2 विकेट लिए।
विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन और 2 कैच के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।
कल न्यूज़ीलैण्ड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा, जिसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।