तेंदुलकर. एंडरसन ट्रॉफी का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। शुक्रवार को मैच का पहला दिन है और दूसरा सेशन जारी है।
भारतीय टीम ने पहली पारी में दो विकेट पर 188 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 80 और कप्तान शुभमन गिल 56 रन पर नाबाद हैं। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। जायसवाल और गिल फिफ्टी बना चुके हैं।
लंच ब्रेक से ठीक पहले भारत ने लगातार दो ओवर में विकेट गंवाए। साई सुदर्शन डेब्यू मैच में खाता नहीं खोल सके, जबकि केएल राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स को विकेट मिले। कार्स ने 91 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप ब्रेक की। भारतीय ओपनर्स 39 साल बाद हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में फिफ्टी पार्टनरशिप करने में कामयाब रहे हैं।
दोनों टीमों का प्लेइंग-11
इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
लाइव अपडेट्स
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 43वें ओवर में हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने जोश टंग के ओवर की दूसरी बॉल पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। यह गिल का बतौर कप्तान पहला टेस्ट अर्धशतक है।
बेन स्टोक्स ने 39 ओवर के खेल के बाद स्पिनर्स को बॉल थमाई है। शोएब बसीर दिन का पहला ओवर डाल रहे हैं। उनकी पहली बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने चौका लगाया। इससे पहले 39 ओवर में तेज गेंदबाजों ने डाले।
38वें ओवर में भारत ने पहली पारी में 150 रन का स्कोर पार कर लिया है। यशस्वी जायसवाल ने क्रिस वोक्स के ओवर में तीन चौके लगाकर टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया।
यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने 36वें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। कप्तान गिल ने क्रिस वोक्स के ओवर की 5वीं बॉल पर दो रन लेकर साझेदारी को 50 पार पहुंचाया। भारतीय टीम ने 92 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया था।
यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 35वें ओवर की 5वीं बॉल पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया। यह ओवर जोश टंग डाल रहे थे। जायसवाल ने करियर का 11वां टेस्ट अर्धशतक बनाया है।