इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई है. अब जिले के अस्पतालों में सड़क हादसे में घायल किसी भी व्यक्ति का डेढ़ लाख रुपये तक इलाज कैशलेस किया जाएगा. इस योजना का नाम कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम-2025 रखा गया है और इंदौर को इस योजना के मॉडल जिले के रूप में चुना गया है.
कलेक्टर ने दी जानकारी
यह निर्णय कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में लिया गया. उन्होंने बताया कि जिले के अधिकतर अस्पतालों ने इस योजना के तहत पंजीयन करा लिया है और अब बिना किसी आर्थिक बोझ के घायल व्यक्ति का इलाज संभव होगा.
7 दिन तक मिलेगा मुफ्त इलाज
योजना के तहत घायल व्यक्ति को अधिकतम 7 दिनों तक कैशलेस इलाज मिलेगा. यह इलाज उन अस्पतालों में किया जाएगा जो योजना के तहत पंजीकृत हैं. इलाज की अधिकतम सीमा 1.5 लाख तय की गई है.
घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25,000
इस योजना में एक और सराहनीय प्रावधान किया गया है – अगर कोई व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसका उद्देश्य है कि लोग बिना झिझक और डर के तुरंत घायलों की मदद करें.
कोलकाता लॉ छात्रा गैंगरेप मामला: CCTV से आरोपों की पुष्टि
योजना का क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग
योजना को सफल बनाने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. सभी संबंधित विभागों, निजी अस्पतालों, और संस्था प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी घायल उचित उपचार से वंचित न रहे. आयुष्मान भारत योजना के कार्यपालन अधिकारी डॉ. योगेश भरसट ने बैठक में अस्पताल संचालकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया.