इंदौर. शहर में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें खजराना निवासी तोहिद रजा ने राहुल नाम से खुद को छिपाकर एक हिंदू युवती से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. आरोप है कि युवती के निजी वीडियो बनाकर आरोपी ने उसे ब्लैकमेल किया और छह लाख रुपये वसूल लिए.
2021 में हुई थी मुलाकात
पीड़िता के मुताबिक, वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है. वर्ष 2021 में एक महिला मित्र की जन्मदिन पार्टी में उसकी पहचान आरोपी से हुई थी.
तब आरोपी ने खुद को ‘राहुल’ नाम से पेश किया और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ.
पहचान छिपाकर बनाए संबंध
दोस्ती गहरी होने पर आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने अंतरंग पलों के वीडियो भी बना लिए. कुछ समय बाद युवती को पता चला कि आरोपी का असली नाम तोहिद रजा है और वह मुस्लिम समुदाय से है.
वीडियो के जरिए ब्लैकमेल, 6 लाख की ठगी
जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो तोहिद ने वीडियो दिखाकर उसे डराया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी ने कई बार में छह लाख रुपये वसूले और धमकाता रहा.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ
दुष्कर्म,
ब्लैकमेलिंग,
मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर
जांच शुरू कर दी गई है.