इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ा सबूत हाथ लगा है. दरअसल, उन्हें इंदौर में नाले के अंदर से आरोपी सोनम रघुवंशी का लैपटॉप मिला है.
आज सुबह से ही सोनम के लैपटॉप की सर्चिंग जारी थी. बीते दो दिनों से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सोनम रघुवंशी के लैपटॉप की तलाश कर रही थी. पर आज जाकर इसकी तलाश पूरी हुई है.
साथ ही ओल्ड पलासिया के पास नाले में खोजबीन करने पर पुलिस को एक पिस्टल भी मिली. यह वही पिस्टल है, जिसे आरोपियों ने राजा को मार डालने के लिए खरीदा था.
जानकारी के मुताबिक, इंदौर में सुबह से एक नाले में लैपटॉप की तलाश की जा रही थी. यहां आरोपी शिलोम के साथ पुलिस ने इस लैपटॉप को निकाला है. शिलोम ने इस बात की पुष्टि की है ये यही वो लैपटॉप है जिसे उसने नाले में फैंका था.
ऐसे मिला लैपटॉप
वहीं, बुधवार दोपहर 2:30 बजे क्राइम ब्रांच थाना और शिलांग एसआईटी ने तीनों आरोपियों (लोकेंद्र, शिलोम और बल्लू) का आमना-सामना कराया है. पहले आरोपी लोकेंद्र, शिलोम से पूछताछ जारी रही. इसके बाद चौकीदार बल्लू से भी सघन पूछताछ हो रही थी. राजा की सोने की चेन और मांगसूत्र के बारे में अभी भी कुछ पता नहीं लग पाया है. साथ ही उस मिस्ट्री बैग के बारे में भी पता नहीं लग पाया है, जिसमें पांच लाख रुपये थे.
जानिए क्या है पूरा मामला
29 वर्षीय राजा रघुवंशी, जो इंदौर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे. उनकी 23 मई 2025 को मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सोनम, राज कुशवाह, और सुपारी किलर शामिल हैं.
इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप, ईरान ने 3 लोगों को दी फांसी
सोनम ने किया सनसनीखेज खुलासा
मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह और राज कुशवाह प्रेम संबंध में थे. ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि सोनम ने कहा- हमें किसी को अपनी जिंदगी से बाहर करना था. जिससे उनका इशारा राजा रघुवंशी की ओर था. सोनम ने यह भी कबूल किया कि उसने राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. यह साजिश शादी से पहले ही शुरू हो गई थी. और राज कुशवाह ने इसके लिए मल्टीलेवल प्लानिंग की थी.