गाडरवारा,देशबन्धु. गत दिवस पी एम श्री शास बालक उमावि (बीटीआई) गाडरवारा के द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों हेतु 15 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का संचालन स्थानीय प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के तत्वाधान में किया गया। उक्त आयोजन संस्थान के संचालक कमल साहू के अद्वितीय सहयोग से सफलतम रूप से संपन्न हुआ।
समापन कार्यक्रम में संभागीय व्यावसायिक समन्वयक महोदय मनोज काशिव, जिला व्यावसायिक समन्वयक मुकेश साहू एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी गाडरवारा के प्राचार्य सुशील शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने संपूर्ण कार्यक्रम का निरीक्षण और समीक्षा भी की एवं प्रमाणपत्रों का वितरण कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
गौरतलब है कि विद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्रीमति सुनीता पटेल के नेतृत्व में व्यावसायिक प्रशिक्षक विनोद कुमार तिवारी एवं अंशुमान दुबे के द्वारा किया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल राजेश दुबे रहे। विदित हो कि विद्यालय में पदस्थ प्रयोगशाला सहायक रोहित बाल्मिक द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अपना अमूल्य सहयोग दिया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान केन्द्र की प्रशिक्षक स्वाती जैन, मुस्कान राजपूत एवं आफरीन खान के द्वारा विद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर बी टी आई संस्था प्रधान प्राचार्य श्रीमति सुनीता पटेल एवं दोनों व्यावसायिक प्रशिक्षकों विनोद तिवारी व अंशुमान दुबे ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु केन्द्र संचालक कमल साहू एवं प्रशिक्षिकाओं के प्रति अपना आभार ज्ञापित किया।