जबलपुर, देशबन्धु. नगर के दमोह नाका चौक को अभी 30 जून तक के लिये बंद कर वहां पर नालों और सड़क आदि के कार्यों को किया जा रहा है, इसी को देखते हुये प्रशासन ने चौक के तरह आने जाने वाले यातायात को प्रतिबंधित किया है।
इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच अभी तय नही है कि तीस जून या उसके बाद भी चौक को इसी तरह बंद रखा जायेगा।
गौरतलब है कि 19 जून को देशबन्धु ने इसी समस्या को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद अब नया अपडेट पता चला है। इसमें विभागीय अधिकारियो ने कहा है कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
इसके लिये 25 जून को पुनः परीक्षण हेतु बैठक आहूत की जायेगी, जिसमें मौजूदा कार्यों की स्थिति की स्थिति क्या है, अगर काम पूर्णता की ओर होंगे तो तय समय सीमा तीस जून के बाद चौक को यातायात के लिये खोल दिया जायेगा, लेकिन काम शेष रहता है तो फिर इसे आने वाले कुछ दिनों के लिये और बंद रखने का निर्णय लिया जा सकता है।
दमोह नाका से मदन महल के बीच करीब सात किलोमीटर लंबा फ्लाई ओव्हर लगभग बन गया है, केवल दमोह नाका के पास नीचे वाले नाला, नालियों और फुटपाथ इत्यादि का काम चल रहा है, इसीलिये चौक को पंद्रह दिनों के लिये बंद किया गया है, क्योंकि इसके पहले आवागमन चलने से उक्त काम नहीं हो पा रहे थे, ठेका कंपनी को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था, इसी को ध्यान में रखते हुये प्रशासन ने प चौक को बड़े वाहनों के लिये बंद कर दिया है, अभी केवल दो पहिया या छोटे वाहल वैकल्पिक मार्गों से यहां पहुंचकर आगे की तरफ आ जा रहे हैं।
इस दौरान लोगों को व्यवहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर देशबन्धु ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने। का काम किया है।