जबलपुर. बेलबाग पुलिस ने जिला पंचायत कार्यालय के पास से तीन शराब तस्कर को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने 306 पाव देशी शराब व जुपिटर वाहन जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला पंचायत कार्यालय के पास दबिश दी गई. जहां से अशरफ अली उर्फ बउआ उम्र 32 वर्ष निवासी मोह. गोलू अंसारी उर्फ अच्ची उम्र 21 वर्ष, शहबाज अंसारी उर्फ भैया उम्र 24 वर्ष सभी निवासी-10 नल के पास गाजी नगर गोहलपुर को हिरासत में लिया. जिनके पास से मिली तीनों बोरियों में कुल 306 पाव देशी शराब के बरामद किये. पुलिस ने शराब व जुपिटर वाहन जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.