उमरिया. जिले में कानून व्यवस्था और अपराधियों में पुलिस के खौफ को लेकर जब-तब गाल बजाने वाले अधिकारियों को एक बाइक सवार अपराधी चुनौती दे गया. जिले के चंदिया नगर से 9 साल की बच्ची का दिनदहाड़े एक बाइक सवार उसके दादा के सामाने अपहरण कर बाइक से फरार हो गया.
हालांकि पुलिस ने आरोपी को वारदात के 19 घंटो बाद धरदबोचा और बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया. जहां इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल हैं वहीं नागरिकों में चर्चाओं को बाजार गर्म हैं कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नाम मात्र का भी नहीं रह गया हैं.
यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे से साढ़े 4 बजे के बीच की बताई जा रही हैं. एक बाइक सवार ने महज 9 साल की बच्ची को उस वक्त अगवा कर लिया जब वह स्कूल से अपने दादा के साथ घर जाने के लिए बाहर निकल रही थी. पुलिस ने लगभग 19 घंटे बाद शनिवार दोपहर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.
स्कूल के बाहर हुई वारदात
पुलिस के अनुसार बच्ची का अपहरण चंदिया प्राइमरी स्कूल के बाहर हुआ. बच्ची जैसे ही स्कूल से बाहर आई, एक बाइक सवार व्यक्ति ने उसे जबरदस्ती बाइक में बैठाया और फरार हो गया. बच्ची के चिल्लाने और उसके दादा द्वारा मदद की गुहार लगाने के बावजूद बाइक सवार उसे लेकर भाग गया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, और कुछ लोग बाइक सवार का पीछा भी करने लगे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस की मुस्तैदी और तलाशी अभियान
जैसे ही पुलिस को इस अपहरण की सूचना मिली, उमरिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. एसडीओपी डॉक्टर नागेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि चंदिया पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों और रास्तों पर छानबीन शुरू कर दी गई. इसके अलावा, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, और सतना जिलों की पुलिस को भी इस मामले में अलर्ट कर दिया गया.
पुलिस ने न केवल आस-पास के इलाके में, बल्कि सीमावर्ती थानों को भी एलर्ट कर दिया था. लगभग डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की टीम ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया. रात भर इस मामले को लेकर पुलिस की टीम सक्रिय रही और शनिवार दोपहर तक बच्ची को सकुशल बरामद किया गया.
19 घंटे में खोज निकाला
इस घटना ने न केवल चंदिया बल्कि पूरे उमरिया जिले को हिलाकर रख दिया. बच्ची का अपहरण उसके दादा के सामने हुआ था, जिसे देख कर सब दंग रह गए थे. इसके बाद गांव में चर्चा का बाजार गर्म हो गया और लोग अपहरणकर्ता की तलाश में जुट गए.