जबलपुर. भेड़ाघाट रोड पर सहजपुर के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा ने एक्टिवा सवार युवती व उसकी नानी को टक्कर मारकर मार दी. हाईवा की चपेट में आनरे के कारण नानी की घटनास्थल पर मौत हो गयी तथा नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने सूचना मिलने पर लाष को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार सहजपुर भेड़ाघाट निवासी खुशबू पटेल उम्र 22 वर्ष अपनी नानी उमाबाई 57 वर्ष को एक्टिवा में बैठाकर सिद्धबाबा आश्रम भेड़ाघाट जाने के लिए निकली. दोनों जब भेड़ाघाट की ओर बढ़ रहे थे, इस दौरान पीछे से आए हाइवा के चालक ने टक्कर मार दी. हाइवा की टक्कर लगते ही दोनों एक्टिवा सहित सामने की ओर गिरी. जिसके बाद हाईवा उमा बाई को कुचलते हुए गुजर गया, और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
गिरने के कारण खुशबू के शरीर पर भी गंभीर चोटें आई है. जिसे उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर जाम लग गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर यातायात को सुचारू किया. घटना के बाद आरोपी चालक घटनास्थल में वाहन छोडकर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हाईवा जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी चालक के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.