जबलपुर. मदन महल थानांतर्गत कुलियाना में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते एक पुराने बदमाश को पुलिस ने जिंदा सुअर मार बम सहित धरदबोचा. टीआई मदनमहल प्रवीण धुर्वे ने बताया कि शनिवार की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बदमाश अनिल उर्फ भोला अपने घर के पास हाथ में बम लिये खड़े होकर लोगों केा डरा धमका रहा है. सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई.
कुलियाना मोहल्ला मंदिर के पास अनिल उर्फ भोला कोल उम्र 25 वर्ष निवासी कुलियाना मोहल्ला अपने हाथ में सुअरमार बम लिये दिखा. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी ने पूछताछ में स्वीकारा कि उसने अपने घर में बम बनाया एवं घर पर छिपाकर रखा हैं. आरोपी अनिल उर्फ भोला के कब्जे एक सुअरमार बम जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 5 विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई.
श्री धु्रवे ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध पूर्व से हत्या का प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, जुआ-सट्टा, आबकारी एक्ट के 13 अपराध पंजीबद्ध है. आरोपी को देशी बम के साथ रंगे हाथ पकडऩे में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रमोद पाण्डे, हल्केराम भलावी, आरक्षक सतेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही.