जबलपुर, देशबन्धु. नगर निगम द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित आय की पूर्ति के लिए वार्डवार संभागवार वसूली अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ-साथ सभी संभागीय अधिकारियों, अन्य राजस्व अमले के द्वारा करदाताओं के घर-घर भी सम्पर्क किया जाकर बकाया करों की राशि की वसूली की जा रही है. इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान में सभी लोग मेहनत कर रहे हैं परन्तु उन्होंने कहा कि टीम के सभी सदस्यों को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है.
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार संचालित राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत बड़े बकायादारों की सम्पत्तियों की कुर्क करने की कार्रवाई में तेजी आई है. सभी संभागां के अंतर्गत बड़े पैमाने पर कुर्की और नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गयी. संभाग क्रमांक 6 और 10 संभाग के अंतर्गत बड़े बकायादारों की सम्पत्तियों को कुर्क करने के साथ-साथ जल उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटने एवं उनसे कर जमा करने प्रेरित किया गया.
संभाग क्रमांक 06 के गोविंद वल्लभ पंत वार्ड में भवन स्वामी चंदा बाई/राज बहादुर पहारिया सम्पत्ति पिन नं. 1000371647 बकाया राशि 3 लाख 76 हजार 8 सौ 98, घनश्याम तिवारी पिन नं.- 1002259161 बकाया राशि 2 लाख 44 हजार 4 सौ 82, मदन लाल पिता स्व. बद्री प्रसाद अग्रहरि सम्पत्ति पिन.नं. 1000704482 बकाया राशि 4 लाख 81 हजार 4 सौ 56/-, एवं राजाराम पुरुषोत्तम रंगलाल सम्पत्ति पिन नं.- 1000704762 बकाया राशि 3 लाख 32 हजार 4 सौ 13/- की वसूली के लिए भवन पर कुर्की के पोस्टर चस्पा किये गये साथ ही अन्य बकायादरों से सम्पर्क किया गया. इसी प्रकार संभाग क्रमांक 10 के अंतर्गत अंबेडकर एवं चंद्रशेखर वार्ड चंदन कॉलोनी में बड़े बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई की गयी.
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि अब यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने पूरे राजस्व अमले को कहा है कि जिन करदाताओं के द्वारा बकाया करों की राशि जमा करने में हीलाहवाली की जा रही है उन सभी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाये. उन्होंने यह भी बताया कि निर्धारित अवधि के पश्चात सभी कुर्क सम्पत्तियों को वैधानिक कार्रवाई करते हुए खुले बाजार में नीलाम करने की कार्रवाई की जायेगी.
लेमा गार्डन आवासों का आवंटन- निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में 68 पात्र एवं चयनित हितग्राहियों को सैंकड़ों गणमान्यजनों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में लेमा गार्डन स्थित राजीव आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया.
लॉटरी बच्चों एवं बुजुर्गों के द्वारा निकाली गई जिसमें 6 आवेदकों, फौजिया बानो/शेख सलमान, शाद बानो/सैयद मंजूर अली, खातून बेगम/शहजाद खान, मोहम्मद अजीज/स्व. बशीर अंजुम, तस्कीन अंजुम/अब्दुल आसिफ एवं सबीना बेगम/शेख रसीद को आवास आवंटित किये गए. लॉटरी के माध्यम से आवास मिलते ही हितग्राहियों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी और खुद के आशियाने का सपना पूरा होता दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि प्रतीक्षा सूची में 12 आवेदकों के नाम भी लॉटरी प्रक्रिया के दौरान चयनित किये गए.