जबलपुर. अधारताल थाना अंतर्गत सांई कॉलोनी खैरी में कुख्यात बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाते हुए दहश फैलाने दो घरों में बमबाजी की. इसके साथ पथराव भी किया. इस दौरान एक छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक आयुष सिंह चंदेल निवासी सांई कॉलोनी खैरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सौरभ सेन, प्रिंस केवट, उदय पांडेय और अंकित थापा ने उसके घर पर सुअर मार बम फेंके. पडोस में रहने वाले मोहित सिंह राजपूत, राकेश श्रीवास्तव के घर पर भी उन्होंने पत्थर फेंकने के साथ सुअरमार बम चलाये.
इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि आरोपित थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश है जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.