जबलपुर. अधारताल थाना पुलिस ने एक नवविवाहिता की शिकायत पर उसे प्रताडि़त करने के आरोपी में उसके आरोपी पति, सास, ससुर एवं देवर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया. पुलिस के अनुसार इस संबंध में मूलत: ग्राम पठरा उमरिया एवं वर्तमान में सुहागी, अधारताल में रह रहीं 25 वर्षीय श्रीमति आकांक्षा काछी ने लिखित शिकायत दी.
शिकायत में आकांक्षा ने बताया कि उसका विवाह नवम्बर 2024 को सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम पठरा उमरिया निवासी आनंद काछी के साथ हुआ था. शादी में उसके पिता ने अपनी सामथ्र्यानुसार चार पहिया वाहन, सोना चांदी, नगदी एक लाख रुपये एवं गृहस्थी का सामान दिया था. उसके पति कोलकाता में एनजीटी विभाग में स्टेनोग्राफर के पद पर नौकरी करते हैं.
इसी बात को लेकर शादी के कुछ समय बाद से सास सुमन बाई, ससुर मिसी लाल, देवर अमित काछी आये दिन ताने देने लगे कि आनंद सरकारी नौकरी में हंै उसके पिता ने दहेज में बहुत कम सामान तथा पैसा दिया है उसके पति भी कहने लगे अपने भाई एवं पिता से 1-1 लाख रूपये और मांगो. आकांक्षा ने मना किया तो उसके साथ आरोपियों ने मारपीट की.
वह अपने पति के साथ पति के कार्यस्थल न्यू टाउन कोलकाता गई थी. वहां पर भी यही ताना देकर मारपीट करते थे तथा वापस गांव ले आये बोले कि वह शहर में रहने लायक नहीं हैं. पति, सास, ससुर तथा देवर सभी दहेज में 1-1 लाख रूपये मायके से लाने को कहने लगे वह परेशान होकर वह अपने मायके सुहागी आ गयी थी. लिखित शिकायत पर पति, सास, ससुर, देवर के विरूद्ध धारा 85 बीएनएस तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.