जबलपुर. शहर के बीचों बीच कोतवाली क्षेत्र की आनंद कालोनी के एक मकान में लंबे अर्से से जुआं फड़ आबाद था. जहां बकायदा जुआडिय़ों से पांच सौ रुपयें की एंट्री लेकर उन्हें प्रवेश दिया जाता था. बीती रात क्राईम ब्रांच की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर रेड मारी और एक दर्जन जुआडिय़ों को रंगे हाथों धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के 52 पत्तें व 57 हजार तीन सौ रुपये की नगदी जप्त की है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आनंद कालोनी में गुड्डा जैन के मकान में दबिश दी गई. जहां सुशील कुमार कोल उर्फ शूटर नाल काटकर जुआं खिलवा रहा था. पुलिस ने मौक से एक दर्जन जुआडिय़ों को दबोचा. जिनमें विवेक उर्फ गोलू पटैल निवासी रानीताल थाना लार्डगंज, राजेश साहू निवासी यादव कालोनी जयानगर थाना लार्डगंज, आशीष पासी निवासी पासी मोहल्ला सदर थाना केण्ट, आकाश यादव निवासी कछपुरा मालगोदाम लार्डगंज,
शैंकी पटैल निवासी यादव कालोनी लेवर चौक लार्डगंज, सुवेन्द्र जायसवाल निवासी साई कालोनी दीनदयाल चौक माढ़ोताल, सूरज पासी निवासी रानीताल गेट नम्बर 1 के पास लार्डगंज, दुर्गेश उर्फ मोनू रजक निवासी नरघैया, अनुज ठाकुर निवासी छोटा फुहारा दमोहनाका, रिंकू गुप्ता निवासी घड़ी चौक विजयनगर, बालचंद जैन निवासी जैन मंदिर के पास हनुमानताल, राहुल झारिया निवासी संजय नगर यादव कालोनी लार्डगंज को हिरासत में लिया गया.
नाल काटकर जुआं खिलवा रहा सुशील कोल उर्फ शूटर मौके पर नहीं मिला. पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्तें, 57 हजार तीन सौ रुपये की नगदी व एक क्यूआर कोड जप्त किया है.