जबलपुर. शहर के एक हॉस्पिटल से अचानक बड़ी मात्रा में एनेस्थीसिया इंजेक्शन गायब होने की खबर से अस्पताल में हड़कंप का माहौल हैं. मामला ग्लोबल हॉस्पिटल का बताया जा रहा हैं. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक एनेस्थीसिया के इंजेक्शन अरसे से अस्पताल की एक हैड नर्स द्वारा गायब किए जा रहे थे. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मामले में विगत माह तब हल्ला मचा जब इसकी भनक अस्पताल के लगभग पूरे स्टाफ को लग गई. विगत माह करीब 50 से अधिक एनेस्थीसिया के इंजेक्शन गायब हुए थे.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार मामला सभी के संज्ञान में आने के बावजूद न तो एफआईआर की गई और न हीं सीएमएचओ के संज्ञान में मामला लाया गया. प्रकरण को इस तरह रफा-दफा कर दिया गया जैसे कुछ हुआ ही न हो. जानकारों के अनुसार एनेस्थीसिया के इंजेक्शन का दुरुपयोग भी हो सकता हैं और यह कई बार लोगों को मौत की नींद भी सुला सकता हैं.
ऐसे में अरसे से अस्पताल से इंजेक्शन किसके इशारे पर और क्यों गायब हो रहे थे यह न सिर्फ मामला पुलिस द्वारा विवेचना का था बल्कि प्रबंधन को स्वयं आगे आकर एफआईआर दर्ज करानी थी लेकिन अस्पताल सूत्रों के अनुसार प्रबंधन के संज्ञान में आने के बाद जिस तरह मामले को दबाया गया उससे ऐसी आशंका पूरे स्टाफ में हैं कि प्रबंधन की मिली भगत से ही कोई गहरी साजिश रची जा रही थी.
पूरी तरह निराधार हैं आरोप न तो इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया हैं न हीं अस्पताल में इस तरह की स्टाफ की ओर से कोई भी शिकायत मिली हैं. जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं वे पूरी तरह से निराधार हैं.
डॉ. शब्बीर हुसैन
निदेशक, ग्लोबल हॉस्पिटल