जबलपुर. माउंटेनमैन के नाम से अपनी पहचान बना चुके जबलपुर के ब्रांड एंबेसेडर अंकित सेन को लखनऊ में आयोजित एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया. अंकित सेन को यहाँ के प्रतिष्ठित के के सी स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा भू विज्ञान के छात्रों के मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया था.
महाविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अंशुमाली शर्मा ने अंकित सेन को शाल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ. नवल किशोर तिवारी , श्री शैलेन्द्र कुमार चौधरी और श्री वेद प्रकाश की विशिष्ट उपस्थित रही.
युवा पर्वतारोही एवं प्रेरक अंकित सेन के विश्वव्यापी अनुभवों का लाभ लेने हेतु महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उनके मार्गदर्शन में जबलपुर, चित्रकूट और लखनऊ के विविधताओं से भरे स्थानों का एक सप्ताह तक भ्रमण किया तथा ट्रेकिंग का भी प्रशिक्षण लिया.
अंकित सेन ने अब तक तीन महाद्वीपों की यात्राएँ की हैं . इन तीनों महाद्वीपों ऑस्ट्रेलिया , अफ्रीका और यूरोप की सबसे ऊँची पर्वत चोटियों पर चढ़कर भारतीय राष्ट्रध्वज तिरंगा फहरा चुके अंकित सेन अब चौथे महाद्वीप के उच्च पर्वत शिखर को छूकर वहाँ तिरंगा फहराने की तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कोजुवस्की, अफ्रीका के माउंट किलीमंजारो और यूरोप के पर्वत शिखर माउंट एलुब्नस पर भारत का झंडा लहराया है . देश विदेश के कई रिकॉर्ड अंकित सेन के नाम हैं. साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए सामान्य ज्ञान की प्रतियोगी पत्रिकाओं में भी उनके नाम पर प्रश्न शामिल किए गए है.
बातचीत के दौरान अंकित सेन बताते हैं : मेरा सपना विश्व के सभी महाद्वीपों के सबसे ऊँची पर्वत चोटियों पर भारत के राष्ट्र ध्वज को फहराने का है . साथ ही युवाओं को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सफलता कैसे प्राप्त की जा सकती है.
लखनऊ से लक्ष्मीकांत शर्मा