जबलपुर. रांझी थानातंर्गत बजरंग नगर में व्हीकल फैक्ट्री के टेक्नीशियन के सूने घर पर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवर व नगदी सहित एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक पार कर दी. जिस वक्त वारदात हुई उस समय पीड़ित अपने पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र गया हुआ था.
पुलिस ने बताया कि बजरंग नगर निवासी 40 वर्षीय संजय राउत व्हीकल फैक्ट्री में टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत् है. वे 22 मार्च को अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गोंदिया महाराष्ट्र गये हुए थे. बीते दिवस उनके दोस्त पंकज चौधरी ने फोन पर घर में चोरी होने की जानकारी दी. जिस पर संजय ने शहर पहुंचकर देखा तो उसके घर का दरवाजा खुला था, इंटर लॉक होने से दरवाजा नहीं खुला था.
उसने दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो ऊपर की सीट टूटी हुई थी. कमरें में पूरा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठी, 35 सौ रुपये की नगदी व एटीएम कार्ड और पासबुक गायब थे. कोई अज्ञात चोर ऊपर की सीट तोड़कर कीमती जेवर और नगदी सहित अन्य सामग्री चुरा ले गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.