जबलपुर. बिजली बिल वसूलने पहुंची टीम पर रजक परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
माढ़ोताल थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक चौकसे उम्र 39 वर्ष निवासी बाजनामठ जबलपुर (सहायक अभियंता विजयनगर जोन) ने लिखित शिकायत की कि आज शाम लगभग 4 बजे बिजली बिल राजस्व वसूली करने हेतु.
हमारी टीम औरिया ग्राम उपभोक्ता दिलीप रजक पर बकाया राशि 8 हजार 143 रूपये के वसूली हेतु उनके परिसर में गये थे. जिस पर परिसर में उपस्थित दिलीप रजक उम्र 45 वर्ष, मुन्ना रजक ,कालू रजक, बंटी रजक द्वारा उसकी कॉलर पकड़कर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुये गाली गलोज करते हुये धक्का मुक्की की गयी.
उसे एवं उसके कर्मचारियों को बिजली चैक नहीं करने दिया और न ही बिजली की बकाया राशि दी गयी एवं सभी बोले कि दुबारा तुम्हारी टीम आयी तो जान से खत्म कर देगें. झूमाझपटी के दौरान आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति को गेट लगाने के दौरान स्वयं की उंगली चिपट गयी थी. लिखित शिकायत पर आरोपी दिलीप रजक, मुन्ना रजक, कालू रंजक, बंटी रजक के विरूद्ध धारा 296, 132, 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.