जबलपुर. गलगला से राशन लेकर ऑटो में जा रहे तीन मजदूर हादसे का शिकार हो गये, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दरअसल ऑटों चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को ओमती क्षेत्रातंर्गत घोड़ा अस्पताल के समीप डिवाईड से टकरा दिया, जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार तीनों मजदूर घायल हो गये.
पुलिस ने बताया कि अधारताल आनंद नगर निवासी 25 वर्षीय आफाक खान कबाड़ का व्यापार करता है. बीते दिवस उसके यहां काम करने वाली सीताबाई, रामलाल पटेल व सुखियाबाई काम का पैसा मांगने पहुंचे. जिनसे आफाक ने ईद के बाद पैसे देने की बात कहीं, जिस पर तीनों अनाज न होने का हवाला देने लगे. जिसके बाद आफाक उन्हें लेकर गलगला गया और राशन दिलाया.
इसके बाद उन्हें ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर-6771 में बैठाकर रवाना किया. ऑटो चालक ने ओमती घोड़ा अस्पताल के पास लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को डिवाईडर से टकरा दिया, जिससे ऑटो पलट गया. जिससे उसमें सवार सीता बाई यादव, सुखिया बाई एवं रामलाल पटैल को हाथ पैर में चोटें आ गई. जिन्हें उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.