जबलपुर. स्कॉर्पियो वाहन से आइल गिरने की बात कहकर ड दो आरोपियों ने गाडी में रखा बैग उठाकर चपत हो गये. बैग के तीन लाख रुपये नगद रखे हुए थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.
गोरखपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयपुरी गोस्वामी उम्र 37 वर्ष निवासी भुआ विछिया जिला मंडला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मिठाई का व्यापार करता है.
आज सुबह लगभग 10-30 बजे वह महानद्दा अग्रवाल प्लाईबुड दुकान में सनमाईका संबंधित वस्तुऐं खरीदने अपनी स्कार्पियो मे आया था. दुकान से थोड़ी दूर आगे स्कार्पियो खड़ी किया था. खरीददारी कर लगभग 11-40 बजे वह अपनी वाहन के पास पहुॅचा.तभी वहां 2 लड़के आये और उनमें से एक लडके ने आयल जैसा कुछ गिराते हुये उसके ड्रायवर रवि से कहा कि भैया आपकी गाड़ी से आयल गिर रहा है.
ड्रायवर सामने आयल देखने गया और बोनट खोल कर चैक करने लगा. इसी दौरान आज्ञत आरोपियों ने ड्रायवर साईड के पीछे का गेट खोलकर लगभग तीन लाख रूपये से भरा बैग चुरा ले गये.रिपोर्ट पर दोनों अज्ञात लड़कों के विरूद्ध धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.