जबलपुर, देशबन्धु. गढ़ा थाना क्षेत्रातंर्गत शक्ति नगर में आयोजित एक शादी समारोह में उपजे विवाद को शांत करा रहे बारात में आये युवक पर लड़की पक्ष के दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पाताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है.
गढ़ा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री नगर अधारताल से रजक समाज की बारात शक्ति नगर गढ़ा आई थी. बारात में अभिषेक रजक नामक युवक भी आया हुआ था. अभिषेक बारात के पास ही खड़ा रहा, तभी लड़की पक्ष के दो युवक करन व अर्जुन का पड़ोस के एक युवक से झगड़ा हो गया. शोर सुनकर अभिषेक भी पहुॅच गया और बीच बचाव करते हुए दो युवकों को जाने के लिए कहा.
इसी बात करण रजक व अर्जुन रजक नामक युवक अभिषेक के साथ ही गाली गलौज करने लगे. अभिषेक ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया. अभिषेक पर हमला होते देख बारात में शामिल अन्य लोग दौ?कर पहुंच गये. जिसके बाद दोनों युवक फरार हो गये. खून से लथपथ युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
बारात में शामिल होने आये युवक की हत्या की खबर से वर एवं वधु पक्ष के लोगों में हड़कम्प मच गया. शादी की चहल-पहल कुछ ही देर में मातम में बदल गई. पुलिस ने सूचना मिलने पर पंचनामा कार्यवाही के बाद षव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है. आरोपी युवकों के संभावित ठिकानों में पुलिस दबिश दे रही है.