जबलपुर, देशबन्धु. बरेला थाना क्षेत्रांतर्गत आर्शीवाद गार्डन में आयोजित एक शादी समारोह से खाना बनाकर लौट रहे हलवाईयों को एक बेलगाम कार ने टक्कर मार दी. जिससे तीन लोगों को चोटे आई है. जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि घमापुर कांचघर निवासी 51 वर्षीय दुर्गा प्रसाद प्रजापति शादी-पार्टियों में खाना बनाने का काम करता है. बीते दिवस वह खाना बनाने के लिये आर्शीवाद गार्डन बरेला गये हुए थे. जिनके साथ घनश्याम विश्वकर्मा, राजा सोनकर, मुकेश पटेल व उसकी भांजी दीया प्रजापति थी.
जब वे वापस आने के लिये रोड पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे, उसी समय मनेरी तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 बीए-3166 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए घनश्याम विश्वकर्मा, राजा सोनकर, दीपा प्रजापति को टक्कर मार दी. जिससे तीनों केा चोटें आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.