जबलपुर. बरेला थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक मैकेनिक की दुकान पर पहुंचकर पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करते हुए हवाई फायर किये. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर-8 निवासी 20 वर्षीय सरफराज खान गाड़ी बनाने का काम करता है. बीती शाम करीब पौने सात बजे वह अपनी दुकान पर था, जिसके साथ अरसद खान भी उसकी दुकान पर था. उसी समय सुजल जैन अपने साथियों के साथ कार से आया और पिस्टल से दो हवाई फायर किये.
इसके बाद सुजल ने पुरानी रंजिश पर बेसबाल के डंडे से हमला कर सरफराज के हाथ में चोट पहुंचा दी. हवाई फायर करने से गोली दुकान की शटर में लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ग्रे-कलर की बलेनो कार से फरार हो गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचन में लिया है.